मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)
मांडा क्षेत्र के भारतगंज में मोदनवाल समाज द्वारा शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन अमरावती गार्डन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनश्याम दास मोदनवाल अध्यक्ष नगर पंचायत ज्ञानपुर और विशिष्ट अतिथि संजय गुप्ता पूर्व विधायक चायल रहे। कार्यक्रम में परी मोदनवाल द्वारा होली गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अवधेश कुमार मोदनवाल, रामसागर मोदनवाल,पंकज मोदनवाल (मोदी) तथा मोदनवाल समाज के चौरासी क्षेत्र तथा यमुना पार क्षेत्र के लोग भारी संख्या मौजूद रहे।