प्रयागराज (राजेश सिंह)। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रयागराज में पुलिस व प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है। बुधवार को पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी के नेतृत्व में गोष्ठी आहूत की गई। जिसमें सभी अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
बता दें कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 वर्नविलिटी, क्रिटिकल एवं मतदेय स्थल के सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त रमित शर्मा एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा पुलिस लाइन्स में गोष्ठी आहूत कर सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, डीएम नवनीत सिंह चहल, सीडीओ गौरव कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व विनय सिंह, एडीएम प्रशासन पूजा मिश्रा, डीसीपी यमुनानगर श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।