मेजा, प्रयागराज (विमल पांडे)। इलाकाई थाना क्षेत्र में विक्षिप्त बुआ ने अपने भाई के दो मासूम बच्चों की पीटकर निर्मम हत्या कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय पुत्र शंकर भारतीय निवासी हरगढ़ थाना मेंजा के दो बच्चे लकी (5) और अभी (3) को संजय की विक्षिप्त बहन पूजा (35) अपनी भाभी पर्वती से झगड़ा होने पर अपने दोनों भतीजों को पटरी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी पाकर परिजन प्रयागराज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई।परिजन मृतक बच्चों को लेकर वापस घर आये। बच्चों का पिता संजय मुंबई में मजदूरी करने गया था। जानकारी पाकर वापस घर आ रहा है। परिजन बच्चों के पिता की इंतजार कर रहे हैं।माता पार्वती का रो-रोकर बुरा हाल है। खबर लिखे जाने तक परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है।