पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले के गंगानगर के मऊआइमा थाना क्षेत्र में खेत की तरफ गई युवती से छेड़छाड़ व विरोध पर दबंगों द्वारा उसके परिजनों पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
मऊआइमा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी संजय यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन कुमारी प्रीति पुत्री श्याम लाल सोमवार को समय करीब पौने छह बजे शाम को गोबर फेंकने घर के बहर गई थी। आरोप है कि तभी उसी गाँव के शर्वर आलम पुत्र सईयद आलम, समसाद आलम पुत्र सईयद आलम, मोहम्मद अस्कान पुत्र इफकार अहमद, सईयद अलफोजान पुत्र महमूद अली निवासीगण ग्राम बाजितपुर व मुसाद हुसैन पुत्र अफजल हुसैन निवासी छितेमऊ तथा अलग पहले से खड़े थे। जिन्होंने युवती को देखते ही अश्लील हरकत व अपशब्दों का प्रयोग करने लगे तभी उसके बड़े पिता राधेश्याम यादव पुत्र रामदुलारे ये मौके पर आ गये जिन्होंने मना किया तो सभी लोग मिल कर लाठी डण्डा ईंट पत्थर से मारने लगे। शोर गुल सुनकर बीच बचाव करने भारत लाल, त्रिभुवन यादव, त्रिभुवन की पत्नी सुनीता देवी आदि लोग आ गये। सभी दबंग मिलकर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे व जान से मारने की नियत से मारने पीटने लगे। जिससे राधेश्याम यादव, भारत लाल यादव, त्रिभुवन यादव, सुनीता पत्नी त्रिभुवन आदि को गम्भीर चोटें आई। बीच-बचाव में गाँव के अन्य लोगों के आने के कारण उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए अपने घरों की तरफ भाग गये। परिवार के लोगों ने तत्काल घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर मऊआइमा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।