प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस कमिश्नर प्रयागराज ने मंगलवार को शहर स्थित नवनिर्मित डीसीपी कार्यालय का उद्घाटन किया।
बता दें कि मंगलवार को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा द्वारा नव निर्मित कार्यालय पुलिस उपायुक्त गंगानगर का विधिवत उद्घाटन किया। पूजा-अर्चना के बाद पुलिस कमिश्नर द्वारा फीता काटा गया। पुलिस कमिश्नर ने उद्घाटन के बाद नवनिर्मित पुलिस उपायुक्त गंगानगर कार्यालय भवन में बने विभिन्न कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।