Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्राथमिक शिक्षक संघ ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा दो सूत्रीय ज्ञापन

SV News

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मेजा ने आज खंड शिक्षा अधिकारी को दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने से पहले मौजूद सैकड़ों शिक्षको ने शिक्षक एकता जिंदाबाद हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह को अपने मांग पत्र दिया। इस अवसर पर शिक्षक संघ मेजा के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा की शिक्षक का काम अपने स्कूल में छात्रों को अच्छी शिक्षा देना न की धरना प्रदर्शन करना सड़को पर नारा लगाना लेकिन आज कुछ वर्षो से शिक्षक जब धरना प्रदर्शन करने पर विवश हो जाता है धरना शिक्षको की मजबूरी बनती जा रही क्यों की शासन में 30 अक्टूबर 2023 और 9 नवंबर 2023 में वार्ता कर आश्वासन दिया की शिक्षको की वर्षो से लम्बित सभी मांगे पूरी करने के लिए कमेटी जल्द ही निर्णय लेगी लेकिन कोई मांगे तो आज तक पूरी हुई नही बल्कि इसके उल्ट रोज एक न एक अव्यहारिक आदेश जरूर मनवाने पर बाध्य किया जा रहा है। जिलाकोषाध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा कि विभाग छात्रों की नियमित उपस्थिति व मध्यान भोजन की सूचना ऑनलाइन भेजने का दबाव शिक्षको पर बना रही है और न भेजने पर शिक्षको से अमर्यादित व्यवहार करने वेतन रोकने जैसी कार्यवाही कर रही है।
विभाग ने स्कूलों को 2 टैबलेट तो उपलब्ध कराया है लेकिन सिम नही दिया और शिक्षको से कह रही है की अपने व्यक्तिगत आई डी से सिम खरीदकर ऑनलाइन सूचना भेजिए जो की नियमाकुल नही है। शिक्षक संघ के मंत्री हसीब सिद्दीकी ने भी कहा की शिक्षको को सरकार सिम खरीदकर दे और अन्य मांगे जिस पर सरकार और विभाग ने केवल आश्वासन ही अभी तक दिया उसमे 31 दिन का उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, अर्ध आकस्मिक अवकाश चिकित्सीय बीमा जैसे कई लंबित मांगों का शीघ्र निराकरण करे नही तो शिक्षक बड़े धरने पर जाने के लिए बाध्य होगा। खंड शिक्षा अधिकारी मेजा कैलाश सिंह ने कहा की यह सभी मांग मेरे स्तर का नही है इसको उच्चाधिकारी को भेज दिया जायेगा। ज्ञापन में मुख्य रूप से बैकुंठ गिरी, शैलेंद्र मौर्य, हरिशचंद्र, सुनील तिवारी, अनिता कुमारी, प्रवीण दुबे, रामशंकर पांडे, सरिता मिश्रा, अंशुमान सिंह, रामराज वर्मा, इशरत परवीन, विनीता मिश्र, प्रेमशीला, संध्या तिवारी, अनामिका पांडेय, गोपाल यादव, मिलिंद दुबे, दिनेश यादव, गंगादीन पाल, मुदित, विशाल आदि सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad