Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, सरगना सहित पांच गिरफ्तार


SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)।
नैनी में लंबे समय से चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। नैनी पुलिस और एसओजी की टीम ने अतुल सोनकर उर्फ रिशु उसके साथी विजय सोनकर, मोहम्मद फैजान, विकास गुप्ता और मोनू को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो पिस्टल, एक रिवाल्वर, छह तमंचा और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। सभी अभियुक्त नैनी के निवासी हैं।
सोमवार को थाना नैनी पुलिस व एस0ओ0जी0 यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 17.03.2024 को अभियुक्त विकास गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता नि0 ग्राम धनुहां मामा भान्जा का तालाब थाना नैनी जनपद प्रयागराज को छिवकी चौकी से थोड़ी दुर पहले टीएसएल मोड़ की तरफ थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार कर, कब्जे से 01 अवैध तमंचा .312 बोर बरामद किया गया, उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के संबंध में थाना नैनी पर मु0अ0सं0-157/2024 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया, अभियुक्त विकास गुप्ता उपरोक्त की निशांदेही पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले 03 अभियुक्त 1.अतुल सोनकर उर्फ रिषु पुत्र स्व0 रामनरेश सोनकर नि0 चाका दोसी का बगीया थाना नैनी जनपद प्रयागराज 2.विजय कुमार सोनकर पुत्र लालचन्द्र सोनकर निवासी लिप्टन कालोनी सब्जी मण्डी थाना नैनी जनपद प्रयागराज 3.मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद फारूख निवासी चक रघुनाथ नैनी बाजार थाना नैनी जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 18.03.2024 को कांशीराम आवास ए0डी0ए0 कालोनी सरपतहिया की निष्प्रयोज्य बिल्डिंग थाना क्षेत्र नैनी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारकर फैक्ट्री को संचालित करने वाले 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अतुल सोनकर उर्फ रिषु उपरोक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर, 01 रिवाल्वर काले रंग का .32 बोर, अभियुक्त विजय कुमार सोनकर उपरोक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर, 01 अवैध पिस्टल .32 बोर व अभियुक्त मोहम्मद फैजान उपरोक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर, 01 अवैध पिस्टल .32 बोर तथा मौके से 06 अवैध कारतूस, 01 अवैध अर्धनिर्मित तमंचा .12 बोर, 02 अवैध अर्धनिर्मित तमंचा .315 बोर व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण (07 लोहे की नाल एवं 01 पेट्रोमैक्स) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के संबंध में थाना नैनी पर अभियुक्त 1.अतुल सोनकर उर्फ रिषु उपरोक्त 2.विजय कुमार सोनकर उपरोक्त 3.मोहम्मद फैजान उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-158/2024 धारा 3/5/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया । मु0अ0सं0-158/2024 के अभियुक्त 1.अतुल सोनकर उर्फ रिषु उपरोक्त 2.विजय कुमार सोनकर उपरोक्त 3.मोहम्मद फैजान उपरोक्त ने असलहा खरीदने वाले एक अन्य अभियुक्त मोनू भारतीया पुत्र नरेश भारतीया निवासी चाका बसंत का पुरा थाना नैनी जनपद प्रयागराज के संबंध में बताया कि हम लोगों से अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त करता है कि सूचना पर आज दिनांक 18.03.2024 को अभियुक्त मोनू भारतीया उपरोक्त को पुराने यमुना पुल के नीचे थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार कर, कब्जे से खरीदा हुआ 01 अवैध तमंचा .12 बोर बरामद किया गया । गिरफ्तारी / बरामदगी के संबंध में अभियुक्त मोनू भारतीया उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-160/2024 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तों उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पुलिस द्वारा कुशल पैरवी करते हुए श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन कन्विकशन के तहत शीघ्र सजा दिलाने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad