मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के हरगढ़ गांव में बुधवार सुबह खेत में आग लग गई। आग लगते ही ग्रामीण बुझाने के लिए दौड़ पड़े। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड ने घंटों मशक्कत कर आग बुझाई। तब तक करीब 20 बीघे गेहूं की फसल खाक हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अज्ञात कारणों से आग लगने से हरगढ़ गांव के किसान लल्लू राम का 4 बीघा, मसुरियादीन पटेल का 2 बीघा, अमरनाथ पटेल का 4 बीघा, महराजदीन का 8 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। फायर स्टेशन मेजा के यूनिट प्रभारी सियाशरण सिंह, फायरमैन रामकुमार यादव व विपिन कुमार ने काफी मशक्कत कर आग बुझाई नहीं तो कई और किसानों की फसल चपेट में आ जाती।