करछना, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। इलाकाई थाना क्षेत्र के भुण्डा पुलिस चौकी अंतर्गत झिरी, पोतहनिया व भगनपुर गांव में बालू की अवैध निकासी पनचक्की के माध्यम से किया रहा है। दबंगों और पुलिस की मिली भगत से पनचक्की और जेसीबी से बालू की निकासी हो रही है। झिरी गांव के लोग आशंकित हैं कि किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है, सूचना के बावजूद शासन प्रशासन मौन है। बालू निकासी का टेंडर भगनपुर में है और झिरी में हो रही है। ट्रकों से ओवरलोड बालू की ढुलाई हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ बोलते हैं तो दबंग लोग धमकी देते हैं।
मजे की बात तो यह है कि झिरी घाट के लिए रास्ता भी नहीं है।