प्रयागराज (राजेश सिंह)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को प्रयागराज स्थित बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा ने बताया कि प्रयागराज पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों एवं फूलपुर तथा इलाहाबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशियों ने मुलाकात कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में पूरी मेहनत से लग जाने का निर्देश देते हुए उनका कुशल क्षेम पूंछा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के कामों को लेकर कार्यकर्ता जनता के पास जाएं विपक्ष बौखला गया है उसके पास कोई मुद्दा नहीं है. देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की लहर चली है। भाजपा हर कार्यकर्ता पूरे जी जान से चुनाव अभियान में लग जाए। दिल्ली से मध्य प्रदेश के सीधी जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए जाते समय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुछ समय के लिए बमरौली एयर पोर्ट पर रुके थे जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा वे सीधी मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, महापौर गणेश केशरवानी, फूलपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी प्रवीण पटेल, इलाहाबाद से प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष वी के सिंह, फूलपुर लोकसभा प्रभारी बालेंदु मणि त्रिपाठी, इलाहाबाद लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल, कविता पटेल, विनोद प्रजापति, नीरज पांडेय, राकेश भारती , प्रशांत शुक्ला, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, नीलू शुक्ला, शिवदत्त पटेल, किरन द्विवेदी, राजेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।