अक्टूबर 2023 में ही पूर्ण हो जाना था सड़क का निर्माण
आधा-अधूरा कार्य छोड़ने से आवागमन में बढ़ी फजीहत
कोरांव प्रयागराज (सत्यम तिवारी). ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के द्वारा बनवाई जा रही एक सड़क आठ महीने के बाद भी अधूरी पड़ी है, जबकि इसके निर्माण के लिए कुल तीन महीने के वक्त एलाट किया गया था। 605 मीटर लंबी इस सड़क के लिए 24.65 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क का कार्य अधूरा छोड़देने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं।
इस सड़क का निर्माण विकास खंड कोरांव के मैलहा चौराहा से संदीप मिश्र के मकान से होते हुए देवरी संपर्क मार्ग तक किया जाना था। वर्ष 2022-2023 में विधायक निधि द्वारा 24 लाख, 96 हजार की लागत से बनने वाली सड़क का ठेका मेसर्स सहगल कंस्ट्रक्शन को दिया गया था और इस कार्य को पूर्ण करवाने की जिम्मेदारी अवर अभियंता संदीप कुमार मौर्य को दी गई थी।
ग्रामीणों का आरोप है कि आधा-अधूरा काम कराकर सड़क को उसी हाल में छोड़ दिया गया है। पूरा पैसा घपला आपस में बांट लिया गया है। मोहल्ले के लोगों के मकान के सामने गड्ढा खोदा गया, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के साथ-साथ कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण सेवा का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए सड़क का निर्माण कार्य़ पूर्ण करवाने की मांग की है।इस संदर्भ मे मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज के सीयुजी नंबर पर फोन किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ इसी प्रकार ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एक्सीयन एसपी मिश्रा को फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ बता दें अधिकारी जान बूझकर फोन नहीं उठाते जिससे भ्रस्टाचार की पोल न खुले