मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। लोकसभा चुनाव को लेकर मेजा पुलिस ने सोमवार को अर्द्ध सैनिक बल के साथ मेजा क्षेत्र के बाजार एवं ग्रामीण इलाकों में रूट मार्च किया। पुलिस ने अराजकतत्वों पर नज़र रखने एवं शांति व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने की बात कही और लोगों को जागरूक किया। इस दौरान सड़कों पर अर्द्ध सैनिक बल के जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती का संदेश दिया।
बता दें कि सोमवार को पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने पुलिस सिपाहियों एवं अर्द्ध सैनिक बल के जवानों के साथ थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार, मेजारोड बाजार व ग्रामीण इलाकों के परानीपुर, सोनतरा सहित आदि गांवों में पैदल गश्त कर रूट मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया और लोकसभा चुनाव पर कड़ी सुरक्षा रखे जाने की बात कही। थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से अपील किया कि कोई भी व्यक्ति अराजकता फैलाता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मेजा थाने के उपनिरीक्षक व महिला उपनिरीक्षक सहित अर्द्धसैनिक बल के जवान मौजूद रहे।