तहसील जाते समय हुआ हादसा, परिजनों में मचा हड़कंप
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के हंडिया थाना क्षेत्र के तिवारीपुर भूपट्टी में अज्ञात वाहन की टक्कर से एलएलबी के छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने उसे सीएचसी उपरदहां उपचार के लिए भेजा था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। तिवारीपुर भूपट्टी गांव निवासी रत्नेश कुमार तिवारी (37) एलएलबी का छात्र था। साथ ही हंडिया तहसील में वह एक वरिष्ठ अधिवक्ता के यहां प्रैक्टिस भी करता था। सोमवार को तहसील जाते समय धनुपुर बाजार के पास किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह दूर जाकर गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। कुछ ही देर में परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए।