मिर्जापुर (राजेश सिंह)। वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर हनुमान घाटी में शनिवार को सड़क हादसे में मृत अज्ञात युवक की शिनाख्त कार सवार फरार हेरोइन तस्कर के रूप में की गई। जो घटनास्थल से तीन किमी दूर घायल अवस्था में मिला था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन ट्रॉमा सेंटर वाराणसी से ही शव लेकर चले गए। उधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फ्लाईंग स्कॉट टीम (एफएसटी) टोल प्लाजा के पास वाहन की जांच कर रही थी। इस दौरान कार तलाशी में 40 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की गई थी। इस बीच कार सवार दो युवक मौके से बहाना बनाकर भाग गए थे। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी रितेश ने फरार युवकों का नाम विकास तथा राम प्यारे बियार बताया।