मिर्जापुर (राजेश सिंह)। चैत्र नवरात्रि मेला-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के एसपी अभिनन्दन द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ विन्ध्यधाम मन्दिर व गंगा घाट क्षेत्रांतर्गत भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देशित दिया गया । एसपी द्वारा विन्ध्याचल मेले में सजे दुकानों के दुकानदारों, पुजारियों एवं स्थानीय जन से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिये अपने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । एसपी द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र, गलियों,मुख्य मार्गो एवं तिराहों/चौराहों पर भ्रमण कर यातायात रूट व्यवस्था, पार्किंग को चेक करते हुए व्यवस्था को लगातार इसी तरह सुदृढ़ बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया।