मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय कुलभषा, खूंटा, मेजा प्रयागराज में मतदाता जागरुकता और स्कूल चलो अभियान के तहत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम सभा के तमाम जागरूक अभिभावकों और एनपीआरसी खूंटा के अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। समारोह में उपस्थित मेजा ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह सर ने मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए बताया की " मतदाता जागरूकता का मतलब सिर्फ़ यह जानना नहीं है कि कब और कहां मतदान करना है, बल्कि यह हमारे वोट के महत्व और हमारे देश के भविष्य पर इसके प्रभाव को समझने के बारे में भी है। चुनावी प्रक्रिया में भाग लेकर, हमारे पास अपने राष्ट्र की दिशा को आकार देने, अपने नेताओं को चुनने और अपने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति है।मतदान सिर्फ़ अधिकार ही नहीं है बल्कि एक विशेषाधिकार है हमें इस विशेषाधिकार को हल्के में नहीं लेना चाहिए और हर चुनाव में मतदान करने के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी आवाज़ सुनी जाए और हमारे अधिकारों की रक्षा की जाए। तो, आइए हम मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाएँ , दूसरों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें और अपने वोट के ज़रिए अपनी आवाज़ बुलंद करें। साथ मिलकर, हम अपने लोकतंत्र को मज़बूत कर सकते हैं, न्याय और समानता के मूल्यों को बनाए रख सकते हैं और अपने और आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बना सकते हैं।"
स्कूल चलो अभियान के तहत आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी मेजा कैलाश सिंह सर के नेतृत्व में बच्चों द्वारा रैली निकाली गई और विद्यालय के बच्चों को नई पुस्तके वितरित की और पढ़ाई के लिए जागरूक करते हुए आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं दी। समारोह में ग्राम प्रधान अशोक कुमार, बीएलओ आशा देवी, एसएमसी अध्यक्ष सुशीला देवी, एआरपी गोपाल कृष्ण यादव, राम जी निरंजन, एमडीएम प्रभारी कमलाशंकर यादव, शिक्षक संकुल हंसराज पाल, शिक्षक संकुल अशीष चौधरी, विजय कुमार पटेल (प्र.अ), रेनू कुशवाहा, आयशा बेगम, विवेकानंद पाण्डेय, सिलौधी ग्राम सभा के समस्त अध्यापक गण, हसन अब्बास तथा अन्य शिक्षक गण एवम् ग्रामवासियों ने प्रतिभाग किया।