मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के गेदुराही और उसकी गांव के बीच खेतों की तरफ बुधवार दोपहर बाद आई तेज आंधी व तूफान के कारण बिजली का बड़ा टॉवर व हाइटेंशन विद्युत तारें टूटकर गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति नजदीक नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी से मसौली बिजली पावर हाउस के का टावर बताया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत मेजा के उसकी गांव के दक्षिणी छोर व गेदुराही गांव के उत्तरी छोर से ये लाइनें गुजर हैं और जगह-जगह करीब सैकड़ों फीट के बड़े टॉवर्स का निर्माण करवाया गया है। बुधवार दोपहर बाद क्षेत्र में आंधी का तेज बवंडर उठा और पूरा क्षेत्र आंधी व धूल की आगोश में समा गया। इस दौरान हाईटेंशन बिजली का बड़ा विद्युत टॉवर भी चपेट में आ गया और धराशायी होकर टूट गया एवं नीचे गिर गया। साथ ही हाइटेंशन की दो-तीन तारें भी टूटकर गिर गया।
गौरतलब है कि लोहे के भारी भरकम टॉवर एवं तारों का वजन बहुत ज्यादा होता है। इनके गिरने के समय यदि कोई चपेट में आ जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। टावर गिरने के दौरान आंधी आने एवं दोपहर का समय होने के कारण कोई व्यक्ति नजदीक नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। लोगों में चर्चा रही कि कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखे जाने के कारण पहली ही आंधी में एक बड़ा विद्युत टॉवर टूटकर धराशायी हो गया।