प्रयागराज (राजेश सिंह)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी प्रयागराज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कांग्रेस जनों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने प्रिय नेता को याद किया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता और 21 वीं सदी की वैश्विक चुनौतियों के अनुरूप देश को उसके अनुरूप ढालने वाले पहले नेता थे।
उन्होंने कहा कि सही मायनों में भारत रत्न राजीव गांधी 21 वीं सदी के भारत के स्वप्नद्रष्टा थे। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रमोद तिवारी, प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन, शेखर बहुगुणा, सुरेश यादव, फुजेल हाशमी, हरीकेश त्रिपाठी, सुधाकर तिवारी , किशोर वार्ष्णेय, अनूप त्रिपाठी, लल्लन पटेल, अशोक सिंह, विनय पांडेय, अभिषेक शुक्ला, अब्दुल सकूर, ऋतु पांडेय, सत्या पांडेय, चमन रावत, रचना पांडेय, आफरीन खान, पूनम यादव, शीला रावत आदि पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे ।