प्रयागराज (राजेश सिंह)। मज़दूर-दिवस के अवसर पर श्रम विभाग व स्वीप के संयुक्त तत्ताववधान में स्थानीय 'लेबर चौराहा' अल्लापुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
देश की रीढ़ समझे जाने वाले श्रमिक बंधुओं को संबोधित करते हुए सह-ज़िला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि 'लोकतंत्र में सभी का समान महत्व है और इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को एक ही वोट देने का अधिकार है, वोट ही हमारी ताक़त है, इसी वोट के बल पर हम अपनी समस्याओं का निदान पा सकते हैं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को मतदान अवश्य करना चाहिए।' कार्यक्रम के अंत में उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलवाई। इस अवसर पर श्रम विभाग से महेंद्र प्रताप सिंह, स्वीप की ओर से बृजेश श्रीवास्तव व हस्बीन अहमद के अलावा बहुत-से श्रमिक बन्धु उपस्थित रहे।