Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पीएम ने एनडीए प्रत्याशियों के लिए मांगा जनसमर्थन, बोले- घोसी में मोदी के हाथ में छड़ी है..

SV News

मऊ (राजेश सिंह)। छठवें चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल के दो जिलों में जनसभा के लिए पहुंचे। मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि योगी जी ने माफियाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया है। पहले जनता डरती थी, अब माफिया थर-थर कांपते हैं। मऊ को उन्होंने क्रांति की धरती बताया। 
अपने समय से 25 मिनट बिलंब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मऊ में आयोजित जनसभा स्थल पर पहुंचे। पीएम का मंच पर एनडीए के नेताओं ने स्वागत किया।

SV News

घोसी, मऊ, सलेमपुर, बलिया ई पूरा इलाका हमरे पड़ोस क जिला ह। बनारस के बगल क जिला ह। पूर्वांचल की धरती तो पराक्रम और क्रांति की धरती है। ये वो इलाका है जहां मंगल पांडेय का साहस है। ये वो क्रांति की धरती है जहां महाराजा सुहेलदेव का प्रराक्रम है। जहां अमर शहीद चंद्रशेखर जी का साहस है। भारत दमदार सरकार बनाएगी। इतना दमदार प्रधानमंत्री बनाएगी उसकी गूंज दुनिया के हर देश में सुनाई देगी। एक जून को मतदान से पहले हमारा पूर्वांचल भाजपा को जिताने का मन बना चुका है। 
इस चुनाव का महत्व डबल है। सपा, कांग्रेस के परिवार ने पूर्वांचल को अभियान का क्षेत्र बना दिया था। गरीबी का क्षेत्र बना दिया। पूर्वांचल अब देश का दमदार प्रधानमंत्री चुन रहा है। आपका हर एक वोट मोदी को मिलेगा और इसलिए एक साथ बोलिए फिर एक बार 400 पार। एक जून को पहले हमारा पूर्वांचल मन बना चुका है मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का।

SV News

पीएम मोदी ने कहा कि आपका पक्का घर बना रहा है। आज मोदी आपकी प्रॉपर्टी के पक्के कागज यानी करौली बनाकर दे रहा है। इसलिए हमारे सभी देशवासियों ने ठान लिया है इसका मतलब निर्धन है। आपका आशीर्वाद मोदी के साथ है। मोदी पूर्वांचल को इंडी गठबंधन की बड़ी साजिश से सतर्क करने आया है। कांग्रेस सभी जातियों को लूट रहा। यह लोग चाहते हैं दलित, ब्राह्मण, राजपूत, भूमिहार, चौहान, बनिया, यादव, कुर्मी, कुशवाहा, राजभर, आपस में झगड़ा करके कमजोर हो जाएं, तभी इंडी वाले अपने मकसद में कामयाब होंगे। 
पीएम ने कहा कि जब समाज के लोग एकजुट नहीं रहेंगे। आपस में एक दूसरे के बाल नोचेंगे तो आपका असली मुद्दों से ध्यान भटक जाएगा। इसका फायदा इंडी गठबंधन को होगा। पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन का तीन मकसद है। एक तो यह इंडी वाले संविधान बदलकर उसमें नए सिरे से लिख देंगे कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया जाए। दूसरा यह इंडि वाले एससी-एसटी, ओबीसी को मिलने वाला आरक्षण खत्म कर देंगे और फिर तीसरा काम होगा पूरा का पूरा आरक्षण धर्म के आधार पर मुसलमान को देने का। आज सभा कांग्रेस इंडी वालों की वोट बैंक और रिपोर्ट बैंक इस स्तर पर नीचे गिर गई है। यह इंडी गठबंधन वाले भारत में बहुसंख्यक समाज को दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि साथियों यहां जो फर्स्ट टाइम वोटर हैं, उनको 2012 का आज से 11 साल पहले आपको याद नहीं होगा, 2012 में सपा ने अपने घोषणा पत्र में साफ-साफ लिखा है कि जैसा आरक्षण बाबा साहब अंबेडकर ने दलितों को दिया वैसा ही आरक्षण मुसलमान को दिया जाएगा। यह संविधान की भावना से खिलाफ है। यह बाबा साहब अंबेडकर की भावना के खिलाफ है, लेकिन इंडी वालों को इसकी कोई परवाह नहीं। एक और तरीका कांग्रेस से 2014 स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी को अल्पसंख्यक संस्थान घोषित करने का है। इसके लिए कांग्रेस में बदल दिया एक झटके में ही हजारों शैक्षणिकों को संस्थान घोषित कर दिया और पहले इनमें एससी- एसटी ओबीसी को मिलता था वह पूरा खत्म हो गया। मुसलमान को आरक्षण मिल गया। आदिवासी बेटे- बेटियों के साथ इससे बड़ा धोखा क्या हो सकता है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad