Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: अपहरण कर किसान की हत्या के दो आरोपियों को मुठभेड़ में लगी गोली

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के थरवई थाना क्षेत्र में शादी समारोह से अगवा किसान लालमनि पटेल (32) की हत्या के तीन आरोपी शुक्रवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिए गए। इनमें से दो अजय पटेल और दिलीप पटेल गोली लगने से जख्मी भी हुए। उन्हें एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त इटिओस कार के अलावा दो तमंचे व कारतूस भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए तीसरे आरोपी से पुलिस देर रात तक पूछताछ में जुटी थी।

SV News

डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि थरवई में मलाक पुलिया के पास शुक्रवार रात पुलिस चेकिंग में लगी थीं। इसी दौरान एक कार से कुछ लोग आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर उन्होंने कार की गति बढ़ा दी और फायरिंग करने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया तो इसमें सवार तीन युवक नीचे उतरकर भागने लगे। उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़े। जबकि भाग रहे उनके तीसरे साथी को दबोच लिया गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम विकास पासी निवासी इस्माईलगंज टिकरी बताया। साथ ही गोली लगने से जख्मी अपने दोनों साथियों का नाम दिलीप पटेल और अजय पटेल बताया। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजा और विकास को लेकर थाने पहुंची। वहां पूछताछ में उसने बताया कि इस्माइलगंज टिकरी निवासी लालमणि पटेल के अपहरण और हत्या की वारदात में अजय, दिलीप व अन्य आरोपियों के साथ वह भी शामिल था। बता दें कि इस मामले में चार आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।


थरवई में 26 अप्रैल को शादी समारोह में गए लालमणि पटेल को कार में अगवा कर लिया गया था। तीसरे दिन उसका शव यमुनानगर में लालापुर स्थित नगरवार घाट पर बालू के नीचे दफन मिला था। मृतक की पत्नी रेखा देवी ने इस मामले में अपने ही पट्टीदार अजय पटेल व दिलीप पटेल के साथ ही अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया था। बाद में इस मामले में अजय का साला अनिल पटेल, उसका ससुर लालजी पटेल, मुख्य साजिशकर्ता विजय बहादुर पटेल और पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश पटेल गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे। गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने से पहले आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि कार में अगवा करने के साथ ही उन्होंने सिर में गोली मारकर लालमणि पटेल की हत्या कर दी थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूर्व में जेल भेजे गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि हत्याकांड का सूत्रधार विजय बहादुर पटेल निवासी दयालपुर सोरांव है। उसका जमीन को लेकर परिवार के ही कुछ लोगों से कई सालों से विवाद चल रहा था। आरोप है कि लालमनि उसके विरोधियों की मदद व उनके मुकदमे की कोर्ट में पैरवी करता था। इस बात को लेकर वह उससे रंजिश रखता था। नामजद आरोपी अजय व दिलीप पटेल मृतक के परिवार के ही थे लेकिन वह विजय बहादुर की ओर थे। इसके साथ ही उनका भी होली पर मृतक से विवाद हुआ था। इसी रंजिश में विजय बहादुर ने अजय व दिलीप के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। अजय ने इसमें अपने साले अनिल व ससुर लालजी निवासी टिकुरी एयरपोर्ट के अलावा शिवपुर पड़िला के कमलेश पटेल को भी शामिल कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad