Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आखिर.. अपने ही आदेश पर कायम नहीं रहे एसपी, रात में स्थानांतरण सुबह वापसी

SV News

कौशांबी (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक अपने फैसले पर 12 घंटे भी कायम नहीं रह सके। 12 घंटे के अंदर पुनः सिद्धार्थ सिंह को एसओजी प्रभारी का चार्ज वापस दे दिया गया। लोकसभा चुनाव के बाद पटरी से उतर चुकी कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए एसपी ने पहली बार कई थानेदारों व चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया।
एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने उर्मिला सिंह को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना से प्रभारी निरीक्षक थाना कौशाम्बी, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राम को प्रभारी एचटीयू से प्रभारी निरीक्षक मोहब्बतपुर पइंसा, एसओ कौशाम्बी नीलम राघव को एसओ महिला थाना बनाया गया। एसओ पिपरी बृजेश करवरिया का एसओजी प्रभारी पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर एसओ संदीपनघाट बना दिया गया है।
एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह को एसओ महेवाघाट किया स्थानांतरण निरस्त कर उन्हें यथावत रखा गया है। इसी तरह एसओ मोहब्बतपुर. पइंसा जगदीश कुमार को एसओ चरवा, एसओ कड़ा धाम आशुतोष सिंह को एसओ पश्चिम शरीरा, एसओ पश्चिम शरीरा धीरेंद्र सिंह को एसओ कड़ा धाम, एसओ चरवा बलराम सिंह को एसओ पिपरी, एसओ संदीपन घाट भुवनेश चौबे को पुलिस लाइन भेजा गया है।

15 दारोगाओ की भी की गई अदला बदली, 10 किए गए लाइन हाजिर

एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने कार्य में शिथिलता बरतने पर 10 दरोगाओ को लाइन का रास्ता दिखाया है। इसी 15 दारोगाओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। उपनिरीक्षक शिव शंकर पांडेय को थाना मंझनपुर से चौकी प्रभारी शमसाबाद, अंशुमान मिश्र को चौकी शमसाबाद से अभिषेक कुमार को मंझनपुर थाना से चौकी इंचार्ज सिविल लाइन, विकास चंद्र मिश्र को पुलिस चौकी सिविल लाइन से पुलिस लाइन, रणविजय सिंह पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज कादीपुर थाना मंझनपुर, चंद्रबली को कादीपुर से पुलिस लाइन, प्रमेश कुमार को फील्ड यूनिट से चौकी इंचार्ज नारा थाना मंझनपुर बनाया गया है। हनुमान प्रताप सिंह को नारा से गैर जनपद तबादला पर रवाना किया गया।

लापरवाही करने वाले दरोगाओं को किया गया लाइन हाजिर
 
इसी तरह सियाकांत चौरसिया को चौकी अर्का महाबीरपुर से चौकी इंचार्ज शहजादपुर थाना कोखराज, राम सजीवन साहू को करारी थाना से चौकी इंचार्ज अर्का महाबीरपुर थाना करारी, किशन कुमार बिंद को शहजादपुर से पुलिस लाइन, गौरव त्रिवेदी महेवाघाट से चौकी इंचार्ज हिनौता थाना महेवाघाट, अभिषेक कुमार पांडेय को हिनौता से पुलिस लाइन, सुनील कुमार सराय आकिल थाना से चौकी इंचार्ज तिल्हापुर मोड़, अभिषेक गुप्ता को तिल्हापुर मोड़ से चौकी इंचार्ज भरवारी, सत्यप्रकाश को भरवारी से पुलिस लाइन भेजा गया है।
कमलेश कुमार पांडेय को कनैली से पुलिस लाइन, दिलीप सिंह को आईजीआरएस सेल से चौकी इंचार्ज कनैली थाना सराय आकिल, अभिषेक शुक्ल बेनीराम कटरा थाना सराय आकिल से पुलिस लाइन, लाल साहब को पिपरी थाना से चौकी इंचार्ज बेनीराम कटरा थाना सराय आकिल, अवधराज यादव को थाना संदीपन घाट से चौकी इंचार्ज हर्रायपुर थाना संदीपनघाट, जयंत गुप्ता को हर्रायपुर से हटाकर थाना संदीपन घाट, आदित्य कुमार को चौकी उदहिन बाजार थाना मो. पैसा से पुलिस लाइन, अनुराग सिंह को महेवाघाट थाना से चौकी इंचार्ज उदहिन बाजार, समरजीत वर्मा को अलीपुर जीता से पुलिस लाइन व कमलेश कुमार को कोखराज से चौकी इंचार्ज अलीपुर जीता थाना कड़ा धाम बनाया गया।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Fashion