मांडा मे मडार् इलाके मे बदमाशों ने की लूट, मुकदमा दर्ज फिर भी जानकारी नही दे पाए चौकी प्रभारी व दरोगा
मांडा,प्रयागराज (राहुल यादव)। मेजा के कुकुरकटवा गाव स्थित बुआ के घर से पत्नी के इलाज के लिए रुपये लेकर बाइक से लौट रहे चचा भतीजे से रात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। रुपये के साथ बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया और भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस मामले को छिपा रही है। पुलिस का लूट के मामले मे पल्ला झाड़ना क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
कोराव थाना क्षेत्र के सेमरी बघराय( भैसोर्) निवासी कमलेश कुमार पटेल बीती शुक्रवार रात अपने चाचा के साथ बुआ के घर कुकुरकटवा से बीस हजार रुपया लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान मांडा के मडार गाव के समीप बदमाशों ने चाचा भतीजे को रोक लिया। बदमाशों ने नकदी बीस हजार साहित मोबाइल लूटा और भाग निकले। पीड़ित कमलेश ने थाने पहुंचकर तत्काल पुलिस को लिखित तहरीर दिया। लेकिन पुलिस रात भर् आराम फरमाने मे जुटी रही। वहीं इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जाँच शुरु की। लेकिन लूट के मामले को लेकर पुलिस दिन भर पल्ला झाड़ती रही। दीघीया चौकी प्रभारी बाबूराम व उपनिरीक्षक संनेस बाबू गौतम ने मामले मे अनभिज्ञता जाहिर किया। देर् रात इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने मुकदमा दर्ज किए जाने की पुस्टि की,लेकिन इंस्पेक्टर भी पीड़ित का नाम नही बता सके। ऐसी दशा मे वाट सामने आती है की आखिरकार मुकदमा दर्ज होने के बाद भी लूट के मामले को पुलिस क्यो छिपा रही है। यह चर्चा का विषय बना हुआ है।