स्थानीय लोगों की जुटी भीड़, छानबीन में जुटी पुलिस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के बहरिया थाना क्षेत्र में सड़क किनारे सुनसान जगह पर एक अधेड़ व्यक्ति का दोनों हाथ कटा शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। धीरे-धीरे स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर छानबीन में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार गंगानगर के बहरिया थाना क्षेत्र के रज्जूपुर केवटा बांध के बगल सूनसान जगह पक्की सड़क के किनारे गड्ढे में 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति के दोनों हाथ पैर कटा शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर थाना अध्यक्ष बहरिया मय फोर्स मौके पर पहुंचे और व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक मृतक का नाम स्पष्ट नहीं हो सका था।