छीना झपटी में बुजुर्ग महिला का कूल्हा टूटा, हाथ में भी लगा गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती
नैनी, प्रयागराज (अखिलेश शुक्ल)। शनिवार की सुबह नैनी चकदाऊद नगर लिप्टन कंपनी के सामने एक स्कूटी सवार उचक्के ने वाकिंग पर घूम रही बुजुर्ग महिला के गले से सोने की जंजीर छीनकर फरार हो गया। छिनैती के दौरान बुजुर्ग महिला का कूल्हा टूट गया और उसके हाथ में भी चोट आई है जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चैंपियन कंपनी , सब्जीमंडी निवासी रानी यादव पत्नी स्वर्गीय दिवाकर यादव सुबह भोर में मॉर्निग वाक के लिए निकली थी उसी बीच एक स्कूटी सवार उचक्के ने बुजुर्ग महिला के गले से सोने की जंजीर झपट कर भाग निकला। छीना झपटी के दौरान रानी जमीन पर गिर गईं जिससे की उनका कूल्हा टूट गया और हाथ में भी गंभीर चोट आई है। जिसके बाद राहगीरों की मदद से परिवार को सूचना दी गई और उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। भुक्तभोगी के परिवार ने फिलहाल अभी तक नैनी कोतवाली में कोई भी प्रार्थनापत्र नहीं दिया है, लेकिन उपचार के बाद प्रार्थनापत्र देने की बात कही गई है।