दिघिया, प्रयागराज। (विकेश कुमार)। क्षेत्र के मोनाई चतुर्भुजपुर गांव क मानसिक विक्षिप्त के लापता होने से परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। परिजनों ने स्थनीय थाने मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मांडा थाना क्षेत्र के मोनाई चतुर्भुजपुर गाव निवासी रमाशंकर यादव पुत्र स्व जीत नरायण ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित किया की उनका भाई रमाकांत यादव मानसिक विक्षिप्त है। वह बीते 23 जून की सुबह 5 बजे घर से शौच के लगे निकला। लेकिन पुनः घर नही पहुचा। काफी खोजबीन के बाद भी भाई का कोई सुराग नही लगाया जा सका है। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जाँच पड़ताल मे जुट गई है। पीड़ित ने बताया की लापता भाई पीले रंग की टी शर्ट व काला लोवर व पैर मे चप्पल पहन रखा है। उन्होंने बताया की भाई के लापता होने से परिजन परेशान हो गये हैँ।