Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दो घंटे भी नहीं मिली बिजली, रतजगा करते रहे 190 गाँव के उपभोक्ता

sv news


उप केंद्रों पर रात में नहीं मिले जेई और एसडीओ

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी )। मांडा क्षेत्र में इन दिनों बदतर विद्युत अव्यवस्था से जन जीवन बेहाल है। पिछले 24 घंटे में  मांडा क्षेत्र के 6 उप केंद्रों के 190 गांवों को केवल दो घंटे बिजली मिल पायी, जिससे इन गांवों के उपभोक्ताओं और आम  लोगों को रतजगा करना पड़ा। उमसभरी भीषण गर्मी में हर वर्ग प्रभावित और परेशान रहा। उप केंद्रों पर नियुक्त जेई और एसडीओ मोबाइल बंद करके उप केंद्रों से गायब रहे। 

  मांडा क्षेत्र में सकुशल विद्युत आपूर्ति हेतु मांडा रोड, भारतगंज, सुरवांदलापुर, हाटा, सिरसा द्वितीय और नेवढ़िया विद्युत उपकेंद्र बनाये गए हैं। सभी उप केंद्रों को मिर्जापुर जनपद के जिगना केंद्र से बिजली मिलती है। सभी उप केंद्रों को मिलाकर मांडा क्षेत्र के 69 ग्राम पंचायतों के 190 गाँव हैं। 

शुक्रवार दोपहर दो बजे से शनिवार दोपहर दो बजे तक पूरे क्षेत्र को चार किश्तों में केवल दो घंटे बिजली मिल पायी। इन दिनों अनियमित विद्युत कटौती से पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। बिजली न रहने पर मांडा खास प्रथम, मांडा खास द्वितीय, राजापुर, धनावल, आंधी, भारतगंज आदि तमाम पेयजल समूहों की जलापूर्ति भी बाधित हो जाती है। उमस भरी भीषण गर्मी में लोगों विशेषकर बच्चों, वृद्धों और बीमारों का जीना मुश्किल हो गया है। शुक्रवार रात दो बजे तक जब बिजली नहीं आयी, तो मांडा रोड, भारत गंज, सुरवांदलापुर उप केंद्रों देखा गया। सभी उप केंद्रों पर जेई नहीं थे। एक एक कर्मचारी गहरी नींद में सो रहे थे। मांडा रोड उपकेंद्र पर मौजूद इकलौते संविदा कर्मी ने बताया कि जेई साहब इलाहाबाद और एसडीओ साहब मिर्जापुर चले जाते हैं। बताया कि बिजली जिगना केंद्र में ही नहीं है, तो मांडा क्षेत्र को कहाँ से मिले। रात तीन बजे जिगना उपकेंद्र देखा गया, तो वहां बिजली थी, लेकिन मांडा का जंफर खराब था। नियमतरू जब तक जेई या एसडीओ अपने फोन से शटडाउन के लिए नहीं कहते, तब तक जिगना से न शटडाउन होता है और न जंफर जैसी  छोटी कमी दूर होती है। जेई, एसडीओ का फोन बंद रहा। शनिवार सुबह दस बजे जब जेई आये, तब जंफर जोड़ा गया। बिजली आयी भी, लेकिन लोकल कमियाँ दूर करने के कारण दो बजे तक चार बार में केवल दो घंटे बिजली मिल पायी। बिजली न रहने पर मांडा के उप केंद्रों पर तैनात कर्मचारी यह बता देते हैं कि जिगना से बिजली फेल है, जबकि जिगना में बिजली चालू रहती है। मांडा के अधिकारी यदि रात मांडा क्षेत्र में रहें, तो लोगों को रात रात भर उमसभरी भीषण गर्मी और बरसात में रतजगा न करना पड़ा। मांडा के किसी भी जेई या एसडीओ का फोन रात में खुला नहीं रहता है, इसलिए भी वास्तविक दशा का अनुमान नहीं हो पाता। फिलहाल बिजली की अव्यवस्था को लेकर लोगों में व्याप्त आक्रोश कभी भी सड़क पर आ सकता है। सप नेता प्रमिल यादव ने धरना प्रदर्शन के लिए भी एसडीएम मेजा को ज्ञापन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad