Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा, कोरांव के किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए नहीं मिल सकेगा पानी, जलाशय खाली

SV News

मेजा, कोरांव के जलाशय खाली, किसानों के लिए चिंता की खबर

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। अधिशाषी अभियंता, बेलन नहर प्रखण्ड ने बताया है कि इस वर्ष चलित मानसून अवधि में अवर्षण के कारण अभी तक बहुत ही कम वर्षा होने से मेजा जलाशय, गुलरिया जलाशय एवं बछरा जलाशय में बहुत ही कम मात्रा में पानी का संचय हो पाया है। खरीफ 1432 फसली हेतु बेलन नहर प्रणाली की नहरें दिनांक 01 जुलाई, 2024 से कृषकों की मांग के अनुसार लगातार संचालित हो रही है। बेलन नहर प्रणाली की नहरों के संचालन हेतु अवर्षण के कारण वर्तमान में मेजा जलाशय में अधिकतम एक सप्ताह का ही पानी शेष है, आगामी दिनों में यदि पर्याप्त वर्षा नहीं होती है, तो किसान भाईयों को पानी दिया जाना सम्भव नहीं हो पायेगा। उन्होंने जनपद प्रयागराज की तहसील मेजा एवं कोरांव के किसान भाईयों से अनुरोध करते हुए कहा है कि अवर्षण की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए ऐसी फसलों का चयन करें, जिसमें उपज हेतु कम से कम पानी आवश्यकता हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad