Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सिरसा में धड़ल्ले से सज रही जुएं की फड़, जिम्मेदार मौन

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत पिछले कई महीनों से शुरू जुएं का खेल तालाब में काई की तरह फैलता जा रहा है। नगर पंचायत में ही इस समय कई स्थानों पर जुएं के फड़ लग रहे हैं। पुलिस की नाक के नीचे आबाद इस बुरी लत से किशोर और युवा बर्बाद हो रहे हैं। फड़ों पर पैसे के बंटवारे को लेकर आए दिन मारपीट भी होती है। 
नगर पंचायत सिरसा के कई गांव इस समय धड़ल्ले से चल रहे जुएं के फड़ों से बदनाम हो चुके हैं। क्षेत्र के उपरौड़ा, नगर पंचायत सिरसा सहित कई गांवों में बड़े ही क्रमबद्ध तरीके से जुआं होता है। यह धंधा धीरे-धीरे क्षेत्र के युवाओं को बर्बाद कर रहा है। बावजूद इसके पुलिस की नजर में सब कुछ ओके है। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि इधर तीन चार वर्षों से जुएं का कारोबार तेजी से पनपा है। बताते हैं कि जुएं के शौकीन इधर आकर फड़ पर जम जाते हैं। अड्डे को सफेदपोश लोगों का संरक्षण प्राप्त है। इस तरह देखा जाए तो क्षेत्र में इस समय जुएं के फड़ों पर लाखों रुपये का वारा न्यारा प्रतिदिन हो रहा है। बहुत जल्द ही हो रहे जुएं की वीडियो सार्वजनिक की जाएगी। मामले में एसओजी यमुनानगर की टीम निष्क्रिय दिखाई दे रही है। एसओजी टीम केवल पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में फोटो खिंचवाकर पल्ला झाड़ लेती है। जबकि अगर एसओजी की टीम सक्रिय हो जाए तो जुआरियों को दबोचने में देर नहीं लगेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad