मिर्जापुर (राजेश सिंह)। डाउन लाइन पर जा रही जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस गैपुरा भोड़सर सरपति गांव के सामने पहुंची तो उसके एसी बोगी के पहिये के नीचे धुआं निकलने लगा। आग लगने की आशंका को देखते हुए चालक ने गाड़ी को रोककर जांच किया। जांच में पता चला कि ब्रेक बाइंडिग के कारण धुंआ निकला था। फायर उपकरण से धुएं पर काबू पाया गया। इसके बाद ब्रेक बाइंडिंग की समस्या को सही कर ट्रेन को रवाना किया गया।
डाउन लाइन पर जा रही जोधपुर हावड़ा ट्रेन जिगना स्टेशन से आगे गोड़सर सरपति गांव के पास पहुंची तो एसी बोगी संख्या 193937 सी के पहिये के नीचे से धुंआ निकलने लगा। धुंआ निकलता देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना चालक को दी गई। चालक ने पांच बजकर 20 मिनट पर ट्रेन रोक दिया।
लोगों ने ट्रेन में आग लगने की आशंका जताई। ट्रेन के चालक रविदास, गार्ड गोपाल एसी कोच के पास पहुंचे। धुंआ निकलता देख आरपीएफ को सूचना दी। सूचना पर आरपीएफ के सिपाही अशोक और राकेश पहुंचे। चारों लोगों ने फायर उपकरण से धुएं पर काबू पाया। जिससे ट्रेन आग लगने से बच गई। इसके बाद पांच बजर 38 मिनट पर जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस रवाना हुई।
जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के खड़े रहने के कारण जिगना में दादर गुहावटी एक्सप्रेस रुकी रही। चर्चा है कि चैन पुलिंग के कारण ब्रेक बाइंडिंग हुई। जिससे ब्रेक में घर्षण से धुंआ निकलने लगा। संयोग रहा कि आग नहीं लगी।
रेलवे पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि ट्रेन की स्पीड कम और अधिक करते समय ब्रेक बाइंडिंग के कारण ऐसा होता है। धुंआ निकलता है। जिसे चालक व गार्ड ने सही कर दिया। 15 से 20 मिनट बाद ट्रेन रवाना हो गई।