Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: शिक्षक ने छात्रा का किया शोषण, थाने पहुंची तो पुलिसकर्मी की लापरवाही आई सामने

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। शिकायत करने महिला थाने पहुंची प्रतियोगी छात्रा से एक पुलिसकर्मी ने कहा कि तुम्हें इंसाफ मिल जाएगा। मगर, एक शर्त माननी पड़ेगी। जो कहा जाएगा वह करना पड़ेगा। यह सुनकर छात्रा थाने के बाहर आकर फूट-फूटकर रोने लगी।
छात्रा का आरोप है कि एक अध्यापक ने गाइड करने का झांसा देकर उसका शोषण किया। बृहस्पतिवार को वह महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने आई थी। आरोप है कि इसी दौरान एक पुलिस वाले यह बात कही। मूलरूप से मऊ जनपद की रहने वाली 20 वर्षीय छात्रा जार्जटाउन में रहकर तैयारी कर रही है। पीड़िता ने बताया कि इस दाैरान उसकी दोस्ती कोचिंग के एक अध्यापक के साथ हो गई। आरोप है कि गाइड करने का झांसा देकर उसका शोषण किया है।
उसके झांसे में आकर उसे बीस हजार रुपये और अगूंठी गिफ्ट कर चुकी हूं। लेकिन, उसका चक्कर कहीं और चलने की वजह से रिश्ता तोड़ दिया। अब वह अपने दोस्तों से घरवालों को फोन कराकर धमकी दिलवाता है, जिससे परिवार डरा सहमा है।
इससे छुटकारा पाने के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर काॅल किया। महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा गया। बुधवार को महिला थाने में शिकायत दी। यहां पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने फोन कर उसे बुलाने का प्रयास किया। लेकिन, वह नहीं आया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे यह कहकर वापस घर भेज दिया कि अगले दिन आना, फिर कार्रवाई करेंगे। 
पीड़िता ने बताया कि बृहस्पतिवार को जब थाने पहुंची तो एक पुलिसकर्मी ने कहा कि तुम्हें इंसाफ दिलवा दूंगा। लेकिन, जो कुछ मैं कहूंगा, वो सब करना पड़ेगा। अगर बात नहीं मानोगी तो, थाने में सिर्फ चक्कर लगाती रह जाओगी। ये भी कहा कि कि पूरा शहर कैमरा से लैस है। तुम कहां आती-जाती हो सब पता चल जाएगा। भलाई इसी में हैं कि मेरी बात मान जाओ। वरना तुम्हारे घरवालों को ऐसी ही धमकी मिलती रहेगी। पीड़िता ने बताया कि थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए एक युवक उसकी मदद कर रहा था। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उस युवक को फोन कर कहा कि इस केस से हट जाओ नहीं तो तुझे अंदर करवा दूंगा।

मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर कोई ऐसी हरकत कर रहा है तो वह जरूर फर्जी पुलिस वाला होगा। छात्रा थाने में आकर उसके खिलाफ शिकायत करें। कार्रवाई की जाएगी। - जय अंबिका, प्रभारी, महिला थाना

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad