प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना घूरपुर पुलिस द्वारा चोरी के माल सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। जिनके कब्जे से 25 विभिन्न कम्पनियों के एण्ड्रायड व कीपैड मोबाइल फोन, तीन बैग, तीन लेडीज पर्स, छः जोड़ी बिछिया सफेद धातु, एक जोडी पायल सफेद धातु, एक चैन सफेद धातु जिसमें पीली धातु की लाकेट लगी हुई , एक मंगलसूत्र पीली धातु, एक पीली धातु का लाकेट मोतियों से जड़ा हुआ बरामद किया गया।
बता दें कि बुधवार को पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा के आदेश के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडे के कुशल निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभिजीत कुमार व सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा विवेक यादव के पर्यवेक्षण में दरोगा प्रेमशंकर, दरोगा अमित कुमार, दरोगा विक्की कुमार गुप्ता ने पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्त आजाद विश्वकर्मा पुत्र विष्णु विश्वकर्मा निवासी सेमरा कल्बना थाना घूरपुर, दिलीप उर्फ दलीप पुत्र श्याम निवासी सेमरा कल्बना थाना घूरपुर व मदन विश्वकर्मा पुत्र मोहन विश्वकर्मा निवासी सेमरा कल्बना थाना घूरपुर को बुधवार को चेकिंग के दौरान गौहनिया पिंक बूथ के पास बहद् ग्राम गौहनिया थाना क्षेत्र घूरपुर से गिरफ्तार किया गया।