Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बिजली व्यवस्था पर भड़के सपाई, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

SV News

मेजा तहसील मुख्यालय मे धरना प्रदर्शन करेंगे सपाई, एसडीओ-जेइ पर जताई नाराज़गी 

मांडा रोड़ ,प्रयागराज। (राहुल यादव)। मेजा तहसील क्षेत्र के तीनों ब्लाकों मे इन दिनों बेपटरी चल रही बिजली व्यवस्था को लेकर आखिरकार सपाई भड़क ही उठे। सपाइयों ने तहसील मुख्यालय पहुंच नारेबाजी करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। साथ ही बिजली व्यवस्था दुरुस्त ना होने की दशा मे धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। सपाइयों ने एसडीओ जेई पर फोन न उठाने का गंभीर आरोप लगाया है।
 बतादें की मेजा तहसील क्षेत्र के मेजा,उरुवा व मांडा ब्लॉक के अंतर्गत कई उपकेन्द्र आते हैँ। सभी उपकेंद्रो की बिजली व्यवस्था इन दिनों बेपटरी चल रही है। उपभोक्ताओं को महज आठ से दस घंटे बिजकी मिल पाना मुश्किल हो गया है। उक्त समस्या को लेकर मांडा (चिलबिला) के सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रमिल यादव के नेतृत्व मे दर्जनों सपाई गुरुवार की दोपहर तहसील मुख्यालय पहुचें। इस दौरान सपाइयों ने बिजली की लचपच व्यवस्था एवं अधिकारियो की उदासीनता को लेकर नारेबाजी करते हुए मेजा एसडीएम दशरथ कुमार को ज्ञापन सौंपा। उक्त नेता ने कहा की क्षेत्र मे माह भर से कई ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैँ। इलाका बुंदेलखंड घोषित होने के बाद भी बिजली महज आठ से दस घंटे दी जा रही है। इसमें भी संविदाकर्मी सचडाउन के जरिये बार बार ट्रिपिंग करा रहे हैँ। सपाइयों ने एसडीएम को चेताया की जल्द ही बिजली व्यवस्था चुस्त दुरुस्त नही होने पर तहसील मुख्यालय मे सपा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं एसडीएम ने सपाइयों को आश्वासन देते हुए कहा की बिजली विभाग के शीर्ष अफसरों से वार्ता कर जल्द समस्या दूर कराई जाएगी।
इस मौके पर अवधेश प्रजापति, शशिकांत यादव, आशीष यादव, मंगला सरोज , शीलता सरोज , संजय सरोज, अनिल यादव, सुल्तान शेख, कमलेश, इंद्रजीत, तिलकराज साहित तमाम सपाई उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad