Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

लूट की घटना का खुलासा, 16 लाख रुपए छिपाकर पुलिस को दी थी लूट की सूचना

SV News

बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई कथित लूट की घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण, लूट की घटना असत्य, कथित लूट की शत-प्रतिशत धनराशि वादी के पास से बरामद


मिर्जापुर (राजेश सिंह)। दस अगस्त की रात्रि को समय करीब 01.30 बजे यूपी 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना जमालपुर के ग्राम औड़ी टियरा मोड़ के पास प्रवीण पटेल पुत्र इन्द्रपाल निवासी शिवपुर मिल्की थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर जो कि माइक्रों फाइनेन्स कम्पनी का कैश कलेक्शन/ड्रिस्टीब्यूशन एजेन्ट है, कम्पनी की कलेक्शन का करीब 16 लाख रूपये लेकर अपने साथी दीपू खरवार पुत्र सुरेन्द्र खरवार के साथ मोटर साइकिल से घर जा रहा था, को 03 मोटर साइकिल सवार 07 व्यक्तियों द्वारा रोककर पैसो से भरा बैग छीनकर ग्राम औड़ी की ओर भाग गये। इस सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा सूचना कर्ता से विस्तृत पूछताछ की गयी। घटना के अनावरण हेतु तत्काल टीमों का गठन किया गया, जिसमें एसओजी/सर्विलांस टीम को भी शामिल किया गया।


टीमों द्वारा तत्परता से पूछताछ करते हुए जहां-जहां से शिकयत कर्ता द्वारा कैश का कलेक्शन किया गया था से जूडे सभी गवाहों से पूछताछ की गयी साथ ही जिस रूट से शिकायत कर्ता घटना स्थल तक पहुचां था उस रूट के सभी सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। जिससे स्पष्ट हुआ की जिस स्थान पर शिकायत कर्ता द्वारा घटना कारित होना बताया जा रहा है, उस रूट पर शिकायत कर्ता के आगे या पीछे 01 घण्टे के अन्दर कोई मोटर साइकिल नही गयी है। वह सुनसान रोड़ है, जहां रात्रि में बहुत कम आवागमन होता है।  जिस रूट से घटना कारित करने के बाद तीन मोटर साइकिल जाना बताया गया था, उस रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो घटना के बाद कोई मोटर साइकिल करीब 01 घण्टे तक जाना नही पाया गया। जांच से ये पाया गया कि घटना से करीब आधा घण्टा पहले सूचना कर्ता द्वारा अपने तथा अपने साथी के मोबाइल फोन स्वीच ऑफ कर लिये थे । गोपनीय सूत्रों से सूचना कर्ता पर काफी कर्ज होना भी पता चला। उपरोक्त तथ्यों के आधार पर जब सूचना कर्ता से वैज्ञानिक तथा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ कि गयी तो वह टूट गया और उसने बताया कि वह करीब 03 वर्ष से माइक्रो फाइनेन्स कम्पनी का कैश एकत्र कर बैंकों में जमा करता है, उसके उपर करीब 07 लाख रूपये का कर्ज है साथ ही करीब 2.5 लाख रूपया प्राइवेट फाइनेन्स कम्पनी के कर्मचारीयों द्वारा उसका रोक लिया गया था वह भी वापस नही किया जा रहा है। उसको हर महीने करीब 30 हजार रूपये का व्याज भी भरना पड़ रहा है। साथ ही वह तकादा करने वालों से काफी परेशान था।  जिसके कारण उसके द्वारा लूट की झूठी सूचना दी गयी। सूचना कर्ता द्वारा 16.73 लाख रूपये कैश अपने कब्जे से बरामद कराया। जो उसके द्वारा छुपाया गया था । इस प्रकार सूचना कर्ता द्वारा कर्ज से तंग होकर झूठी लूट की सूचना दी गयी। घटना के अनावरण द्वारा लगायी गयी टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के अन्दर घटना का सफल अनावरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad