Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के दो वैगन डिरेल, इंजन भी बेपटरी; पावर प्रोजेक्ट में मची खलबली

SV News

सोनभद्र (राजेश सिंह)। कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के दो वैगन बेपटरी होने के बाद आपस में टकरा गए। इसके चलते इंजन भी बेपटरी हो गया। पावर प्रोजेक्ट के रेलपथ पर बांसी (बीना) के पास हुए हादसे की खबर से बिजली घर प्रबंधन में खलबली मच गई। राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घटना शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बांसी इलाके में तकरीबन 11 बजे सुबह हुई। बताया जा रहा है कि यूपी सरकार के अनपरा थर्मल पावर प्लांट के लिए कोयला एनसीएल की खड़िया कोयला खदान से जाता है। सुबह कोल हैंडलिंग प्लांट के (सीएचपी) शाइलो से कोयला भरने के बाद मालगाड़ी अनपरा के लिए निकली थी।

SV News

बांसी के समीप मालगाड़ी के इंजन से जुड़े दो वैगन डिरेल होने के बाद आपस में टकरा गए। इसके चलते इंजन भी ट्रैक छोड़ दिया। घटना के बाद काफी मात्रा में कोयला ट्रैक पर बिखर गया। हादसे की जानकारी के बाद पावर प्रोजेक्ट के अधिकारियों में खलबली मच गई। राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। घटना के चलते ट्रैक पर माल वाहक ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया है। अधिकारी घटना की वजह जानने की कोशिश के साथ परिचालन शुरू कराने में जुट गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad