शिक्षक दिवस पर आयोजित किया गया एसडीएम टैलेंट प्रतियोगिता
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। गुरुवार शिक्षक दिवस के अवसर पर एसडीएफ टैलेंट प्रतियोगिता व सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
एसडीएफ टैलेंट सम्मान प्रतियोगिता (अमिलहवा, सिरसा) में बतौर मुख्य अतिथि मेजा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डाक्टर अमरेश तिवारी ने उपस्थित छात्र -छात्राओं व गणमान्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको हर मोड़ पर गुरू की आवश्यकता है। आप चाहे शिक्षा के क्षेत्र में जा रहे हों, चाहे खेल या फिर राजनीति के क्षेत्र में बिना गुरू सही मार्गदर्शन के आपको सफलता नहीं मिल सकती।
श्री तिवारी ने आगे कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों के जीवन पथ में मील का पत्थर साबित होगा।ऐसी प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए बच्चों को अपने आपको सौभाग्यशाली समझना चाहिए।
उन्होंने छात्रों से कहा कि आप प्रतियोगिता के सम्मान के पीछे न भागें और न ही उसमें सफलता व असफलता पर अपने आपको हीन भावना से ग्रसित होने दें। आप पूरे मन से प्रतियोगिता में भागीदारी करें सफलता आपके कदमों में होगी। आप असफल हो गये हैं तो निराश मत हों क्योंकि आपके लिए दूसरा प्रतियोगिता इंतजार कर रहा है। जिसमें आपको सफलता की इबारत लिखनी है। उन्होंने कहा कि यहां पर उपस्थित बच्चों से एक ही बात कहूंगा कि आपको शिक्षा के क्षेत्र में जहां भी परेशानी हो रही हो आप निःसंकोच मुझसे मिलें, मैं आपकी हर तरह से मदद करूंगा इसका वचन देता हूं।
आप लोग मन लगा कर शिक्षा ग्रहण करें। क्योंकि यही वह समय है जब आप अपने को जैसा चाहेंगे वैसा ही ढाल सकते हैं। यह संस्थान सरस्वती पुत्र का संस्थान है जहां के बच्चे आज उच्च पदों पर आसीन हैं।
प्रतियोगिता के विजेता-
1.स्थान खुशबु प्रजापति
2.स्थान उज्ज्वल पाल
3.स्थान संजय पटेल
4.स्थान उत्कर्ष यादव
5.स्थान शुबम पटेल
6.स्थान अक्षत धवल के साथ ही 25 छात्रों को सर्टिफिकेट और मेडल दिया गया। यह प्रतियोगिता करीब 5 साल से कराई जा रही है। एसडीएफ का पूरा नाम शांति देवी फाउंडेशन है।
कार्यक्रम का आयोजन एसीआरसी संस्था के डायरेक्टर अनुज सिंह ने किया।
संचालन/प्रबंधन इंजीनियर आलोक शुक्ला सरस्वती पीसीएम कोचिंग ने किया। एपेक्स बायो प्वाइंट के डॉयरेक्टर प्रभांशु दुबे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।