प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी के द्वारा आवास निर्माण की जानकारी लेने पर सम्बंधित अधिकारी के द्वारा बताया गया कि कुल स्वीकृत आवास 26466 के सापेक्ष अब तक 21073 आवास पूर्ण एवं 5393 आवास अपूर्ण है, जिसमे कार्यरत एजेंसी स्नो फाउंटेन कंसलटिंग के 4248 आवास एवं हाईटेक बिल्डर्स के 1113 आवास अपूर्ण है। जिलाधिकारी ने अपूर्ण आवासों को 20 दिनों में पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही योजनान्तर्गत किसी भी प्रकार के अनियमितता न किए जाने के सख्त निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने आवास योजना के निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सर्वे कार्य के लिए पर्याप्त इंजीनियर न होने पर हाईटेक बिल्डर्स के स्टेट हेड से नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें नोटिस जारी करने तथा भुगतान में कटौती करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सर्वे बढ़ाने के साथ-साथ कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करते रहने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि आवास उपलब्ध कराने व किस्त से सम्बंधित किसी भी तरह की अवैध वसूली की शिकायत नहीं आनी चाहिए। शिकायत प्राप्त होने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने पारदर्शी तरीके से आवास निर्माण की प्रक्रिया को पूरा कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राय, परियोजना अधिकारी प्रतिभा श्रीवास्तव, म्युनिसिपल/सिविल इंजीनियर, कार्यदायी एजेंसी स्नो फाउंटेन के महाप्रबंधक, दोनो एजेंसी के राज्य समन्वयक, जिला समन्वयक और समस्त सर्वेयर उपस्थित रहे।