पेरिस। पैरालंपिक में आज यानी शनिवार को 200 मीटर दौड़ में सिमरन और 400 मीटर दौड़ में दिलीप गावित से पदक की उम्मीदें हैं। इसके अलावा साइकिलिंग और स्विमिंग में भी पदक की उम्मीद है।
पेरिस में चल रहे पैरालंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। देश पहले ही पैरा खेलों के इतिहास में अपने सबसे ज्यादा पदक जीत चुका है। भारत ने अब तक कुल 27 पदक जीते हैं। इनमें छह स्वर्ण, नौ रजत और 12 कांस्य पदक शामिल हैं। ऊंची कूद के खिलाड़ी प्रवीण कुमार, निशानेबाज अवनि लेखरा, भाला फेंक एथलीट सुमित अंतिल, तीरंदाज हरविंदर सिंह, बैडमिंटन स्टार नितेश कुमार और क्लब थ्रोअर धरमबीर नैन ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीते। भारत का पिछला सर्वश्रेष्ठ पदक टोक्यो 2020 पैरालिंपिक में था, जहां देश ने पांच स्वर्ण समेत 19 पदक जीते थे। पैरालंपिक में आज यानी शनिवार को 200 मीटर दौड़ में सिमरन और 400 मीटर दौड़ में दिलीप गावित से पदक की उम्मीदें हैं। इसके अलावा साइकिलिंग और स्विमिंग में भी पदक की उम्मीद है।
पैरालंपिक 2024 में इन्होंने जीते पदक
अवनि लेखरा स्वर्ण पदक निशानेबाजी
मोना अग्रवाल कांस्य पदकर निशानेबाजी
प्रीति पाल कांस्य पदकर एथलेटिक्स
मनीष नरवाल रजत पदकर निशानेबाजी
रुबीना फ्रांसिस कांस्य पदकर निशानेबाजी
प्रीति पाल कांस्य पदकर एथलेटिक्स
निषाद कुमार रजत पदकर एथलेटिक्स
योगेश कथुनिया रजत पदकर एथलेटिक्स
नितेश कुमार स्वर्ण पदकर बैडमिंटन
मनीषा रामदास कांस्य पदकर बैडमिंटन
तुलसीमति मुरुगेसन रजत पदकर बैडमिंटन
सुहास एलवाई रजत पदकर बैडमिंटन
राकेश कुमार/शीतल देवी कांस्य पदकर तीरंदाजी
सुमित अंतिल स्वर्ण पदकर एथलेटिक्स
नित्या श्री सिवान कांस्य पदकर बैडमिंटन
दीप्ति जीवनजी कांस्य पदकर एथलेटिक्स
अजीत सिंह रजत पदकर एथलेटिक्स
सुंदर सिंह गुर्जर कांस्य पदकर एथलेटिक्स
शरद कुमार रजत पदकर एथलेटिक्स
मरियप्पन थंगावेलु कांस्य पदकर एथलेटिक्स
सचिन सरजेराव खिलाड़ी रजत पदकर एथलेटिक्स
धरमबीर स्वर्ण पदकर एथलेटिक्स
प्रणव सूरमा रजत पदकर एथलेटिक्स
हरविंदर सिंह स्वर्ण पदकर तीरंदाजी
कपिल परमार कांस्य पदकर जूडो
प्रवीण कुमार स्वर्ण पदकर एथलेटिक्स
होकाता सेमा कांस्य पदकर एथलेटिक्स
पेरिस पैरालंपिक में भारत का शनिवार यानी 10वें दिन का कार्यक्रम इस प्रकार है
रोड साइकिलिंग
पुरुषों की रोड रेस सी 1-3 (पदक राउंड)रू अरशद शेख दृ दोपहर 1.00 बजे से
महिलाओं की रोड रेस सी 1-3 (पदक राउंड) ज्योति गडेरिया दोपहर 1.05 बजे से
कैनो स्प्रिंट
पुरुषों की केएल1 200 मीटर (सेमीफाइनल) यश कुमार दोपहर 1.30 बजे से
महिलाओं की वीएल2 200 मीटर (सेमीफाइनल)रू प्राची यादव दोपहर 2.05 बजे से
तैराकी
पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई एस7 (हीट) सुयश जाधव दोपहर 1.55 बजे से
एथलेटिक्स
पुरुषों की 400 मीटर टी47 (पदक राउंड) दिलीप गावित गेर रात 12.29 बजे से (रविवार)
महिला 200 मीटर टी12 (मेडल राउंड) सिमरन - रात 11.04 बजे से
हरविंदर और प्रीति ध्वजवाहक होंगे
स्वर्ण पदक जीतने वाले पैरा तीरंदाज हरविंदर सिंह और पैरालंपिक में दो पदक जीतने वाली प्रीति पाल रविवार को होने वाले पेरिस पैरालंपिक खेलों के समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक होंगे। 33 वर्षीय हरविंदर ने पैरालंपिक में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज बनकर इतिहास रचा था। हरविंदर ने इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक जीता था।
हरविंदर ने कहा कि समापन समारोह के दौरान भारतीय ध्वज पकड़ना उनके लिए सर्वाेच्च सम्मान की बात की है जिसका उन्होंने सपना देखा था। उन्होंने कहा, भारत के लिए स्वर्ण जीतना ऐसा सपना था जो पूरा हो गया है। अब समापन समारोह में ध्वजवाहक बनने का सर्वाेच्च सम्मान मिलना जो मेरा सपना था वो पूरा हो रहा है। यह जीत उन सभी लोगों की है जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे उम्मीद है कि मैं उन लोगों को प्रेरित करूंगा जो सपने पूरा करना चाहते हैं।