मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघिया-सिरसा मार्ग पर अकोढ़ा गांव के सामने सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। बगल में एक बाइक खड़ी रही। सुबह शौच को निकले ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव के सामने दिघिया-सिरसा मार्ग पर सोमवार सुबह जब ग्रामीण शौच क्रिया के लिए निकले तो देखा कि सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। बगल में एक बाइक खड़ी रही। ग्रामीणों ने डायल-112 पुलिस को सूचना दी। तत्काल डायल-112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। खबर लिखे जाने तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई है।