जलकल विभाग की ओर से 1000 करोड़ से अधिक की परियोजना, शहर में 600 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जाएगी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर में पेयजल और सीवर की समस्या आने वाले कुछ महीनों में पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। जलकल विभाग की ओर से शहर में 800 किलोमीटर पेयजल की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए कार्य योजना बना ली गई है। इसके अलावा जलकल विभाग की ओर से 36 नए नलकूप लगाए जाएंगे। सीवर लाइन की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 600 किलोमीटर तक सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए 1000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च होगी। वर्तमान समय में 1600 किलोमीटर पेयजल की पाइप लाइन और 1200 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई गई है।