Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: कोरांव में वाहन स्टैंड चला रहा हिस्ट्रीशीटर!

SV News

वाहन स्टैंड पर करता है अवैध वसूली - सूत्र

प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले के कोरांव में एक हिस्ट्रीशीटर का वाहन स्टैंड चलाने का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार उक्त हिस्ट्रीशीटर कई मुकदमों में वांछित है और पुलिस की आंखों में धूल झोंककर खुलेआम वाहन स्टैंड चलाता है। सूत्रों की मानें तो वाहन स्टैंड पर अवैध वसूली भी की जाती है। नाम न छापने की शर्त पर कुछ वाहन चालकों ने दबे जुबान बताया कि उसकी दबंगई से कई चालक डर कर अपनी रोजी-रोटी से हाथ धो रहे हैं। उक्त हिस्ट्रीशीटर दबंगई के बल पर रोडवेज बस स्टैंड पर भी कब्जा जमाए हुए है। सूत्रों की मानें तो पुलिस की सह पर उक्त हिस्ट्रीशीटर दबंगई करता है। कुछ लोगों ने बताया कि उसके परिवार के लोग भी अवैध कारोबार में संलिप्त हैं। जिस पर पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। खुलेआम घूम रहे हिस्ट्रीशीटर को लेकर पुलिस के प्रति सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। जबकि हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ थाना कोरांव में 35/09 एनडीपीएस एक्ट थाना 8/20 थाना कोरांव, 345/09 थाना कोरांव 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 347/09 थाना कोरांव 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 3/11 थाना कोरांव 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 199/12 थाना कोरांव 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 200/12 थाना कोरांव 25 आर्म्स एक्ट, 467/18 आबकारी अधिनियम 60/63 थाना कोरांव 55/256/258/259/260/419/420/467, व 252/19 थाना कोरांव 420/467/468/471 भादवि 60(2) ईएक्स एक्ट, 480/20 थाना कोरांव 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 480/21 थाना कोरांव 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 012/2021 थाना कोरांव 2(3) गैंगस्टर एक्ट सहित आदि मुकदमे दर्ज हैं। जिसका दहशत आम वाहन चालकों पर पड़ रहा है। दबे जुबान वाहन चालकों ने बताया कि उसकी तानाशाही से कई आटो चालक त्रस्त हो चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad