मालगाड़ी के चालक ने यंत्र को देख लगा दिया ब्रेक, कंट्रोल रूम काे दी सूचना
आरपीएफ-जीआरपी संग रेल अधिकारी पहुंचे, किसी ट्रेन से गिरने की आशंका
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले के जिवनाथपुर रेलवेे स्टेशन के पास डाउन लाइन के ट्रैक के बीचोबीच में शनिवार की भोर में अग्निशमन यंत्र मिलने पर सनसनी फैल गई। मालगाड़ी के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। वहीं गार्ड ने कंट्रोल रूम के साथ स्टेशन मास्टर को सूचना दी। घटनास्थल पर आरपीएफ चुनार प्रभारी निरीक्षक मो. सालिक व जीआरपी प्रभारी निरीक्षक रामदवर यादव संग रेल अधिकारी पहुंच गए। आशंका जताई जा रहा है कि किसी ट्रेन के कोच से अग्निशमन यंत्र गिर गया होगा। हालांकि मालगाड़ी के चालक की चालाकी से हादसा टल गया।