तेज बारिश में भी नहीं पसीजा मां दिल, बना चर्चा का विषय
प्रयागराज (राजेश सिंह)। तेज बारिश में भी एक मां की ममता नहीं पसीजी। अपने दिल के टुकड़े को एक पल में छाती से अलग कर बोलेरो के पहिए के नीचे छोड़ दिया। मंगलवार आधी रात कटरा में तेज बारिश के बीच नवजात शिशु मिला तो शायद उसके अबोध मन में यही चल रहा होगा - मां... मेरा क्या कसूर था जो एक पल भी आंचल में रहने न दिया।
बुधवार रात करीब 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि कटरा स्थित हवाघर के पास सड़क किनारे पार्क बोलेरो गाड़ी के नीचे एक नवजात शिशु एक कपड़े में लिपटा हुआ है। सूचना पर पुलिस पहुंची तो मौके पर जुटी भीड़ के गोद में शिशु जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था।
फौरन पुलिस ने बच्चे अपने कब्जे में लिया और चिल्ड्रन अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, नवजात के मिलने के बाद कई लोग ऐसे भी आए जो इस बच्चे को अपनाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि बच्चा बोलेरो गाड़ी के पहिए के नीचे था। ऐसे में गाड़ी अगर जरा भी आगे पीछे होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। यहां से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर पड़ी तो मामले की सूचना पुलिस को दी। जांच में पता चला कि बच्चा सिर्फ पांच से छह घंटे का है। कर्नलगंज थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि नवजात को अस्पताल भिजवा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।