कई सड़कों पर घंटों जाम से जूझे लोग, लीडर रोड पर भरा पानी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर में शनिवार को हुई झमाझम बारिश के चलते कई सड़कें और मुहल्ले जलमग्न हो गए। दारागंज, कटरा, जानसेनगंज, चौक, राजापुर सहित कई मुहल्लों में निचले इलाकों में स्थित घरों में पानी भर गया। हाईकोर्ट पानी की टंकी, लीडर रोड, लूकरगंज, चकिया, मेडिकल चौराहा, अलोपीबाग आदि जगहों पर सड़कों पर पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम में लोग घंटों जूझते रहे। लीडर रोड, रेलवे जंक्शन पर चारों ओर जलभराव रहा।
दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है। शुक्रवार को भी जमकर बारिश हुई थी। शनिवार को दोपहर बाद शुरू हुई बरसात ने सड़कों को झील में तब्दील कर दिया। करीब दो घंटे तक मूसलाधार बारिश के चलते आवागमन कई इलाकों में बाधित रहा। सिविल लाइंस से पुराने शहर चौक घंटाघर, जानसेन गंज को जोड़ने वाले निरंजन डॉट पुल के नीचे पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां पर आवागमन बाधित हो गया। स्मार्ट सिटी का नजारा भी अलग रहा। चारों ओर जलभराव रहा।