Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रधानाचार्य की फर्जी मार्कशीट मामला: राष्ट्रीय अभिभावक मोर्चा ने जताया आक्रोश, कार्रवाई की मांग

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। पीडी टंडन रोड स्थित मिशनरी स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डेविड ल्यूक की फर्जी मार्कशीट मामले में अब तक एफआईआर न होने पर राष्ट्रीय अभिभावक मोर्चा के अध्यक्ष अतुल कुमार ने रविवार को सिविल लाइंस के स्थानीय रेस्टोरेंट में बैठक कर रोष जताया है।बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि जब जांच में डेविड ल्यूक एमए की अंकतालिका फर्जी है और उसी डिग्री के आधार पर वह 10 वर्ष से प्रधानाचार्य बन के छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रहा है और स्थानीय पुलिस प्रशासन धन बल के अभाव में मूक दर्शक बना हुआ है । यह एक भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 465 के अनुसार जालसाजी के लिए कारावास की सज़ा हो सकती है, जिसे दो साल तक की सज़ा, जुर्माना या दोनों हो सकता है । यह एक गैर-संज्ञेय और ज़मानती अपराध है, जिसका अर्थ है कि पुलिस किसी व्यक्ति को बिना वारंट या अदालत की पूर्व अनुमति के गिरफ़्तार कर सकती है। अतुल कुमार ने बताया कि बॉयज़ हाई स्कूल के प्रिंसिपल डेविड ल्यूक के संबंध भारतीय जानता पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के एक मंत्री से करीबी संबंध हैं और क़ानूनी कार्यवाही से बचने के लिए हाल ही में उन्ही मंत्री के नेतृत्व में उसने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण किया है।अतुल कुमार ने प्रदेश की योगी सरकार से माँग किया है कि फ़र्ज़ी डिग्री धारक कार्यवाहक प्रिन्सिपल डेविड ल्यूक पर सख़्त कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे हज़ारों छात्रों के भविष्य को बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि अभिभावक अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई का हिस्सा ऐसे मिशनरी स्कूलों पर खर्च कर रहे हैं जहां के प्रिन्सिपल ही अयोग्य और अशिक्षित हैं । उन्होंने कहा यह एक बेहद गंभीर मुद्दा है यदि इस मुद्दे पर प्रसाशन व शिक्षा विभाग गंभीर नहीं होता है तो भविष्य में अभिभावकों को कई परेशानियों से जूझना पड़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि फ़र्ज़ी डिग्री धारक प्रिन्सिपल डेविड ल्यूक के विरुद्ध 48 घंटों के भीतर कार्यवाही नहीं की जाती तो राष्ट्रीय अभिभावक मोर्चा के पदाधिकारी पुलिस उपायुक्त कार्यालय पर धरने पर बैठेंगे। बैठक मै जितेंद्र कुमार सिंह दिनेश शुक्ला कमलेश सिंह साहू रिया शुक्ला प्रिया शुक्ला संजीव कुमार शर्मा अतुल शर्मा आकाश सिंह जितेन त्रिपाठी राजीव दुबे अविनाश द्विवेदी विकास गुप्ता सीमा गुप्ता संजय कुमार आदि संगठन के सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad