प्रयागराज (राजेश सिंह)। गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज की अध्यक्षता में उद्यान विभाग द्वारा जनपद प्रयागराज में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे एकीकृत बागवानी विकास मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पर ड्रॉप मोर क्रॉप ), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, गंगा गंगा के तटवर्ती क्षेत्र में उद्यानिकी विकास योजना की विगत वर्ष में कराई गए कार्यों की समीक्षा एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्यों के अनुमोदन, योजना के क्रियान्वयन एवं स्वीकृति हेतु जनपद स्तरीय जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी प्रयागराज द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत अमरूद, अमला, कटहल, पपीता, ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी, सिंघाड़ा की खेती, मखाना की खेती, सब्जियों की खेती, फूलों की खेती, मधुमक्खी पालन, पावर टिलर, आदि के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में क्षेत्र में औद्यानिक विकास योजना अंतर्गत संकर शाकभाजी के खेती के 125 सेक्टर के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर, पोर्टेबल स्प्रिंकलर, रेन गन, के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं ड्रिप, मिनी, माइक्रो स्प्रिंकलर की स्थापना में लाभार्थियों को 80 से 90% का अनुदान, पोर्टेबल स्प्रिंकलर, रेन गन में 65 से 75% अनुदान प्रदान किए जाने की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत छोटी खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना व उनके उच्चीकरण हेतु लाभार्थियों को 35% अधिकतम 10 लख रुपए अनुदान उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
उक्त बैठक में मुख्य अधिकारी प्रयागराज द्वारा विभागीय योजनाओं के अधिक से अधिक प्रचार करके अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया। विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण जीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह को भी जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया।