मिर्जापुर (राजेश सिंह)। आयुक्त कार्यालय सभागार में मंडलायुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी. की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण मीरजापुर की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि स्कूल बसों के फिटनेस की जांच के लिए अधिकारी आकस्मिक निरीक्षण करें।
वहीं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ट्रकों के ओवरलोडिंग के प्रति प्राप्त परमिटों पर धारा-86 के लंबित 27 प्रकरणों पर विचार के क्रम में ओवरलोडिंग के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए सभी 27 परमिटों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया।