मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)
शुक्रवार को आरबीएस महाविद्यालय में स्काउट गाईड प्रशिक्षण सत्र का समापन किया गया। स्काउट गाइड प्रशिक्षण सी के प्रजापति एवं ए के मौर्य के नेतृत्व में हुआ, जिसमें महाविद्यालय के डीएलएड/ बीएड पाठ्यक्रम के 70 छात्र/छात्राओं ने सफलता पूर्वक प्रतिभाग किया। प्रशिक्षक सी के प्रजापति एवं ए के मौर्य ने छात्र जीवन में स्काउट गाईड प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए कहा की स्काउट गाइड से छात्रों में सेवा की भावना जागृत होती है। प्रशिक्षण समापन के अवसर पर प्राचार्य राजेश कुमार मिश्र तथा डीएलएड/ बीएड विभागाध्यक्ष सर्वेश कुमार त्रिपाठी ने सभी प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षुओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर शैलेन्द्र जायसवाल, चन्द्रमा तिवारी, अभिषेक सिंह, बृजेश शुक्ल, गौरव शंकर शुक्ल, संजय दुबे, विवेक त्रिपाठी, अनिल कुमार पाल और संजय दुबे मौजूद रहे।