मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती घर से नाराज होकर एक गांव में पहुंच गई। वहां कुछ लोगों ने उसे घायल अवस्था में देखा तो पास गए। युवती के हाथ व गले पर जलने के निशान थे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कछवां थाने की पुलिस युवती को थाने ले जाकर पूछताछ की। युवती ने पुलिस को पहले गुमराह करते हुए बताया कि वह मुंबई से आई है। फिर बताया कि चंदौली जिले से आई है। थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। एक लड़के से प्रेम करती है। उसके घर के लोग लड़के से मिलने से मना कर रहे हैं। इसलिए गर्म प्रेस से उसने अपना हाथ जला दिया। थानाध्यक्ष ने युवती के परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद युवती को उसके पिता और दादा के साथ घर भेज दिया। थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती घर से नाराज होकर कछवां थाना क्षेत्र के एक गांव पहुंच गई थी। उसके पिता ने बताया कि घर में मोबाइल फोन पर बात करने से मना करने पर नाराज हो गई और घर में रखे प्रेस से अपना हाथ जला लिया। युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।