Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

करीब 20 लाख रुपए के गांजा के साथ एक तस्कर को पुलिस ने दबोचा

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। थाना जिगना व आपरेशनल यूनिट प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए के गांजा के साथ एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

SV News

बता दें कि रविवार को प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार राय थाना जिगना मय पुलिस टीम, उप निरीक्षक सतेन्द्र प्रधान आपरेशनल यूनिट ए.एन.टी.एफ. प्रयागराज मय पुलिस टीम व थाना जिगना पुलिस व आपरेशनल यूनिट प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को थाना जिगना पुलिस व आपरेशनल यूनिट प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम गौरा कोल्हुआ का किनारा के पास कार सवार कुछ लोगो द्वारा अवैध गांजा की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी। इस दौरान मौके से एक गाँजा तस्कर उदय सिंह उर्फ दूधनाथ पुत्र दानपाल सिंह निवासी गौरा कोल्हुआ का किनारा थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य कार सवार साथी अन्धेरे व भौतिक/स्थलीय परिस्थितियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के पास से कुल 50 किलो ग्राम अवैध गांजा (अनुमनित कीमत 20 लाख रुपए) बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जिगना एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा जा गया तथा मौके से फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मेरे द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जनपद के बाहर से मांग के अनुसार गांजा लाकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर सप्लाई की जाती है तथा गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad